तर्जुमा-सब तारीफें अल्लाह के लिए हैं, जिसने मुझे इस हाल से बचाया, जिसमें तुझे मुब्तला किया और उसने अपनी बहुत-सी मलूक़ पर मुझे फ़ज़ीलत दी।-हिस्न
उसकी फ़ज़ीलत यह है कि उसके पढ़ लेने से वह मुसीबत या परेशानी पढ़ने वाले को न पहुंचेगी, जिसमें वह मुब्तला था, जिसे देख कर यह दुआ पढ़ी गयी है। -मिश्कात
फ़ायदा-अगर वह शख़्स मुसीबत में मुब्तला हो तो इस दुआ को धीरे से पढ़े ताकि उसे रंज न हो और अगर वह गुनाह में मुब्तला हो तो ज़ोर से पढ़े ताकि उसे सबक़ मिले।
किसी को हँसता देखें
किसी को हंसता देखे तो यों दुआ दे
अज़्हकल्लाहु सिनन-क।
तर्जुमा-ख़ुदा तुझे हंसाता रहे।-बुख़ारी व मुस्लिम
यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।