बिच्छू ने काटा

हुजूरे अक़दस सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को बिच्छ्र ने काटा

हुजूरे अक़्दस सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को नमाज़ की हालत में एक बार बिच्छू ने डस लिया, आपने नमाज़ से फ़ारिश होकर फ़रमाया, बिच्छू पर अल्लाह की लानत हो, न नमाज़ पढ़ने वाले को छोड़ता है, न किसी दूसरे को।  इसके बाद आपने पानी और नमक मंगाया और पानी में नमक घोल कर डसने की जगह पर फेरते रहे और सूरः ‘कुल या ऐयुहल काफ़िरून‘ और सूरः ‘कुल अऊजु बिरब्बिल फ़लक़‘ और ‘कुल अऊजुबिरब्बिन्नासि‘ पढ़ते रहे। -हिस्न
fire

जब आग लगती देखें

जब आग लगती देखें तो अल्लाहु अक्बर के ज़रिए बुझा दे यानी अल्लाहु अक्बर कहे, इस से वह आग बुझ जाएगी। -अबू याला व इब्नस्सिन्नी 

साहिबे हिने हसीन रह. फ़रमाते हैं कि यह आज़मायी हुई चीज़ है।

यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।

Share this:
error: Content is protected !!