Table of Contents
Toggleमंज़िल पर उतरने पर
किसी मंज़िल (रेलवे स्टेशन या मोटर स्टैंड) पर उतरे तो पढ़े
अऊजू बिकलिमातिल्लाहत्ताम्माति मिन शर्रि मा ख़लक़०
तर्जुमा- अल्लाह के पूरे कलिमात के वास्ते से अल्लाह की पनाह चाहता हूं उसकी मख़्लूक़ के शर से।
इसके पढ़ लेने से कोई चीज़ कूच करने तक नुक़्सान न पहुंचाएगी। -मुस्लिम
समुद्री नाव में सवार होते वक़्त
समुद्री जहाज़ या नाव में सवार हो तो पढ़े
तर्जुमा- अल्लाह के नाम से इसका चलना और ठहरना है, बेशक मेरा परवरदिगार ज़रूर बख्शने वाला और मेहरबान है और काफ़िरों ने ख़ुदा को न पहचाना, जैसा कि उसे पहचानना चाहिए। हालांकि क़ियामत के दिन सारी ज़मीन उसकी मुट्ठी में होगी और आसमान उसके दाहिने हाथ में लिपटे हए होंगे, वह पाक है और उस अक़ीदे से बरतर है जो मुशरिक शिर्क का अक़ीदा रखते हैं। -हिस्ने हसीन
यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।
Post Views: 1,526