तर्जुमा-मैं अल्लाह से सवाल करता हूं, जो बड़ा है और बड़े अर्श का रब है कि तुझे शिफ़ा दे।
हुजूरे अकदस सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया है कि सात मर्तबा उस के पढ़ने से मरीज़ को शिफ़ा होगी, हां अगर उसकी मौत ही आ गयी हो, तो दूसरी बात है। -मिश्कात
कोई मुसीबत पहुंचे, (अगरचे कांटा ही लग जाए,) तो यह पढ़े
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजि-ऊन० अल्लाहुम-म अजिर्नी फ़ी मुसीबति व अख्लिफ़ ली खैरम मिन्हा०
तर्जुमा-बेशक हम अल्लाह ही के लिए हैं और हम अल्लाह ही की तरफ़ लौटने वाले हैं ऐ अल्लाह ! मेरी मुसीबत में अज्र दे और उसके बदले मुझे इस से अच्छा बदला इनायत कर।-मुस्लिम
यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।