अल्लाहुम-मगफ़िर्ली फुलानिव वर्फ़अ द-र-ज-त हू फ़िल महदीयीन वख्लुफ़्हु फ़ी अक़ि-बिही फ़िल ग़ाबिरीन वगफ़िर लना व लहू- या रब्बल आ ल मी न वफ़्सह लहू फ़ी क़ब्रिही व नव्विर लहू फ़ीहिo
तर्जुमा- ऐ अल्लाह! इसको बख़्श दे और (हिदायात पाने वालों में शामिल फ़रमा कर,) इस का दर्जा बुलंद फ़रमा और उस के वारिसों में तू उस का ख़लीफ़ा हो जा और ऐ रब्बुल आलमीन! हमें और इसे बख़्श दे और इस की क़ब्र को फैला और रोशन कर दे।