रूह निकलने पर​

रूह निकलने पर दुआ

रूह निकल जाने के बाद मय्यत की आंखें बन्द करके यह पढ़ें
rooh nikalne per dua

अल्लाहुम-मगफ़िर्ली फुलानिव वर्फ़अ द-र-ज-त हू फ़िल महदीयीन वख्लुफ़्हु फ़ी अक़ि-बिही फ़िल ग़ाबिरीन वफ़िर लना व लहू- या रब्बल आ ल मी न वफ़्सह लहू फ़ी क़ब्रिही व नव्विर लहू फ़ीहिo 

तर्जुमा- ऐ अल्लाह! इसको बख़्श दे और (हिदायात पाने वालों में शामिल फ़रमा कर,) इस का दर्जा बुलंद फ़रमा और उस के वारिसों में तू उस का ख़लीफ़ा हो जा और ऐ रब्बुल आलमीन! हमें और इसे बख़्श दे और इस की क़ब्र को फैला और रोशन कर दे।

यह दुआ हुजुरे अक़्दस सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने हजरत अबू सलमा रजि. की मौत के बाद उनकी आंखें बन्द फ़रमा कर पढ़ी थी और फुलानिन  की जगह उन का नाम लिया था। -मिश्कात (मुस्लिम)

जब कोई शख़्स किसी दूसरे मुसलमान के लिए यह दुआ पढ़े तो फुलानिन की जगह उस का नाम ले और नाम से पहले इ वाला ल लगा दे।

यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।

Share this:
error: Content is protected !!