हज का तल्बिया

हज का तल्बिया

haj ka talbiya

लब्बैक अल्लाहुम-म लब्बैक-लब्बैक ला शरी-क लका लब्बैक. इन्नल हम-दवन्निअ-म-त ल-कवल-मुल-क ला शरी-क लक०

तर्जुमा- मैं हाज़िर हूं ऐ अल्लाह! मैं हाज़िर हूं, तेरा कोई शरीक नहीं है, मैं हाज़िर हूं। बेशक हम्द और नेमत तेरे ही लिए है और मुल्क भी तेरा ही है। तेरा कोई शरीक नहीं। -मिश्कात

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि जो भी मुसलमान तलबिया पढ़ता है, तो जहां तक पूरब व पश्चिम है, उसके दाएं-बाएं हर पत्थर और हर पेड़ और मिट्टी का ढेला, ये सभी तलबिया पढ़ते हैं। -तिर्मिज़ी

फ़ायदा- तल्बिया से फ़ारिश होकर अल्लाह तआला से उसकी ख़ुशी और जन्नत का सवाल करे और दोज़ख़ से निजात पाने की दुआ मांगे। -मिश्कात

यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।

Share this:
error: Content is protected !!