अल् हम्दु लिल्लाहिल्लज़ी कसानी हाज़ा व र-ज़क़नीहि मिन गैरि हौलिम मिन्नी व ला कुव व तिन०
तर्जुमा-सब तारीफें अल्लाह के लिए हैं जिसने यह कपड़ा मुझे पहनाया और नसीब किया बग़ैर मेरी कोशिश और ताक़त के। कपड़ा पहन कर इसको पढ़ लेने से अगले पिछले गुनाह माफ़ हो जाते हैं।-मिश्कात
नया कपड़ा पहने देखने पर दुआ
किसी को नया कपड़ा पहने देखे तो यह दुआ दे
तुब्ली व युख़्लिफुल्लाह
तर्जुमा-अल्लाह तुम्हारी उम्र में तरक़्क़ी दे, ताकि तुम इस कपड़े को पुराना करो और इसके बाद ख़ुदा तुमको और कपड़ा दे।-हिस्न (अबूदाऊद)
यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।