नया चाँद देखने पर​

नया चाँद देखने पर

नया चाँद देखे तो यह दुआ पढ़े
naya chand dekhne ki dua

अल्ला हुम-म अहिल-ल हू अलैना बिल युम्नि वल ईमानि वस्सलामति वल इस्लामि वत्तौफ़ीक़ि लिमा तुहिब्बु व तर्जा रब्बी व रब्बुकल्लाहु0

तर्जुमा- ऐ अल्लाह! इस चांद को हमारे ऊपर बरकत और ईमान और सलामती और इस्लाम के साथ और इन आमाल की तौफ़ीक़ के साथ निकला हुआ रख, जो तुझे पसन्द हैं। ऐ चांद! मेरा और तेरा रब अल्लाह है। -हिस्न (इब्ने हब्बान)

जब चाँद पर नज़र पड़े

जब चाँद पर नज़र पड़े तो यह दुआ पढ़े
jab chand per nazar pade

अऊजु बिल्लाहि मिन शर्री हाज़ाo

तर्जुमा- मैं अल्लाह की पनाह चाहता हूं उसके शर से। -तिर्मिज़ी 

सितारों को देखते वक्त की दुआ

sitaro ko dekhne ki dua

रब्बना मा खलक्ता हाज़ा बातिलन सुबहानक फ़किना अज़ाबन नार।

तर्जुमा: ऐ रब हमारे तू ने येह बेकार न बनाया पाकी है तुझे तू हमे दोजख के अजाब से बचा ले।

यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।

Share this:
error: Content is protected !!