पानी या कोई और चीज़ बैठ कर पिए और ऊंट की तरह एक सांस में न पिएं, बल्कि दो या तीन सांसों में पिये और बर्तन में सांस न ले, न फूंक मारे और जब पीने लगे तो बिस्मिल्लाह पढ़े -मिश्कात
पानी पीने से पहले की दुआः
‘बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम’
तर्जुमा:‘शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत ही रहम वाला है।’
पानी पीने के बाद की दुआः
तर्जुमा:सब खूबियां अल्लाह को, जो सारे जहान वालों का मालिक है।
ज़मज़म का पानी पीकर यह दुआ पढ़ें
अल्लाहुम-म इन्नी अस् अलु-क इल्मन नाफ़ि अंव व रिज़कंव वासिअंव व शिफ़ाअम मिन कुल्लि दाइन0
तर्जुमा-ऐ अल्लाह! मैं तुझ से नफ़ा देने वाले इल्म और फैली रोज़ी का सवाल करता हूं, और हर रोग से सेहत पाने का सवाल करता हूं।-हिस्न
यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।