बद-फाली लेना​

बद-फाली लेना

किसी चीज़ या किसी हालत को देख कर हरगिज़ बद-फ़ालीन ले, उस को हदीस शरीफ़ में शिर्क फ़रमाया गया है। -हिस्ने हसीन

अगर खामख़ाह बे-इख़्तियार बद-फ़ाली का ख्याल आ जाए तो यह दुआ पढ़े
bad fali lena

अल्लाहुम्मम ला याती बिल-ह-स-नाति इल्ला अन-त वला यज़हबु बिस्सइएआति इल्ला अन-त व ला हौ-ल व ला कू-व-त इल्ला बिक0

तर्जुमा- ऐ अल्लाह! भलाइयों को आप ही वजूद देने वाले हैं और बद-हालियों को सिर्फ आप ही दूर करते हैं, बुराई से बचाने और नेकी पर लगाने की ताक़त सिर्फ आप ही को है।

यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।

Share this:
error: Content is protected !!