तीसरे खलीफा हजरत उस्मान गनी की जानकारी

Information of third Caliph Hazrat Usman Ghani

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) कब और कहाँ पैदा हुए?
उत्तर- 47 ई० को ताइफ में।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) को क्या ख़िताब दिया गया था?
उत्तर- ‘जुन्नूरैन’।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) पर कातिलाना हमला किया गया, तो उस समय आप
(रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) क्या कर रहे थे?
उत्तर- आप कुरान पढ़ रहे थे ।

सवाल- हज़रत उस्माने गनी (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) कितने दिनों तक ख़लीफ़ा रहे?
उत्तर- लगभग बारह वर्ष तक।

सवाल- नमाज़े जुमा में दूसरी अज़ान किसने बढ़ाई ?
उत्तर- हज़रत उस्माने गनी (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने ।

सवाल- हज़रत उस्माने ग़नी (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के वालिद का क्या नाम था?
उत्तर- अफ़्फ़ान बिन आस (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु)

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के माँ का क्या नाम था ?
उत्तर – उर्वह बिन्ते कुरैज़ ।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के कितने बेटे और बेटियाँ थीं?
उत्तर- १ बेटा और सात बेटियाँ थीं?

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के हाथ पर सबसे पहले किसने बैअत की?
उत्तर- हज़रत अब्दुर्रहमान बिन औफ (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) कब खलीफा बनाए गए?
उत्तर- 1 मोहर्रम, 24 हिजरी यानी 6 नवम्बर 644 ई० को ।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने पहली हिजरत कहाँ की ?
उत्तर- ‘हबशा की’ ओर ।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के खिलाफ किसने साज़िश की ?
उत्तर- अब्दुल्लाह बिन सबा यहूदी ने।

सवाल- इन्तिकाल से पहले हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) का कितने दिनों तक मुहासरा( घेराबंदी)
रहा?
उत्तर- 35 हिजरी में, चालिस दिनों तक ।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) पर पहला हमला किसने किया?
उत्तर- ‘आफ़ली’ ने।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) को किसने शहीद किया?
उत्तर- ‘सुदान बिन हिमरान’ ने।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) का जिस कुरान पर खून गिरा था, क़त्ल करने के
बाद, वह कहाँ है?
उत्तर- इस्तांबुल ‘तुर्की’ के अजायबघर में।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की नमाज़े जनाजा किसने पढ़ाई ?
उत्तर- हज़रज जुबैर इब्ने मुत्अिम (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) को कब्र में किसने उतारा?
उत्तर- हज़रत बयान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु), हज़रत अबू जहम (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) और हज़रत हबीब
(रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) कब तक खलीफा रहे?
उत्तर- 11 साल 11 महीने 17 दिन तक ।

सवाल- हज़रत उस्मान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की कुल कितनी उम्र हुई ?
उत्तर- ७२ वर्ष ।

Share this:
error: Content is protected !!