Table of Contents
Toggleदुआ मस्जिद में दाखिल होने और निकलने पर
मस्जिद में दाखिल होने की दुआ
रब्बिगफ़िर ली जुनूबी वफ़तह ली अब्वा-ब रहमति-क
तर्जुमा- ऐ रब! मेरे गुनाहों को बख़्श दे और मेरे लिए रहमत के दरवाज़े खोल दे। -मिश्कात
अल्लाहुम-मफ़्तह ली अब्बा-ब रहमति-क
तर्जुमा- ऐ अल्लाह! मेरे लिए अपनी रहमत के दरवाज़े खोल दे।
सुब्हानल्लाहि व ल् हम्दु लिल्लाहि व ला इला-ह इल्लल्लाहु वल्लाहु अक्बर०
तर्जुमा- अल्लाह पाक है और सब तारीफें अल्लाह के लिए हैं और अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह सबसे बड़ा है। -मिश्कात
मस्जिद से निकलने की दुआ
रब्बिरिफ़रली जुनूबी वफ़्त ह ली अब्वा-ब फ़ज़िल-क०
तर्जुमा- ऐ मेरे रब! मेरे गुनाहों को बख़्श दे और मेरे लिए अपने फ़ज़्ल के दरवाजे खोल दे। -मिश्कात
अल्लाहुम-म इन्नी अस् अलु-क मिन फ़ज़िल-क
तर्जुमा- ऐ अल्लाह! मैं तुझसे तेरे फ़ज़्ल का सवाल करता हूं।
यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।