अराफ़ात में पढ़ने के लिए
तर्जुमा- कोई माबूद नहीं अल्लाह के सिवा, वह तंहा है, उसका कोई शरीक नहीं, उसी के लिए मुल्क है और उसी के लिए हम्द है और वह हर चीज़ पर क़ादिर है। ऐ अल्लाह ! मेरे दिल में नूर कर दे और मेरे कानों में नूर कर दे और मेरी आंखों में नूर कर दे। ऐ अल्लाह! मेरा सीना खोल दे और मेरे कामों को आसान फ़रमा दे और मैं सीने के वस्वसों और कामों की बद-नज़्मी और क़ब्र के फ़ित्ने से तेरी पनाह चाहता हूं। ऐ अल्लाह ! मैं तेरी पनाह चाहता हूं उस चीज़ की बुराई से जो रात में दाख़िल होती है और उसकी बुराई से जो दिन में दाखिल होती है और उसकी बुराई से जिसे हवाएं लेकर चलती हैं।
यह सामग्री “Masnoon Duain with Audio” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।
Post Views: 679