
अल्लाहु ला इला-ह इल्ला हुवल हय्युल कय्युमु ला ताखुजुहू सि-न-तुं व-वला नौम लहू मा फ़िस्समावाति व मा फ़िल अर्जि मन ज़ल्लज़ी यश्फ़क्षु अिनद हू इल्ला बिइज़िनही यअलमु मा बै-न ऐ दीहिम व मा ख़ल-फ़ हुम वला युहीतू-न बिशैइम मिन अिल्मिही इल्लाबिमा शा-अ व सि-अ कुर्सी युहुस्समावाति वल अर-ज़ व ला यऊदुहू हिफ़जुहुमा व हुवल अलीयुल अज़ीम
तर्जुमा: अल्लाह (वह है कि) उसके सिवा कोई माबूद नहीं, जिंदा है, (दुनिया के कारखाने को) कायम रखने वाला, न उसको ऊंघ आती है और न नींद। उसी का है जो कुछ आसमानों और ज़मीन में है। कौन है जो उसकी इजाज़त के बगैर उसकी जनाब में किसी की सिफ़ारिश करे, जानता है जो कुछ उन के आगे है और जो कुछ उनके पीछे है और लोग उसकी मालूमात में से किसी चीज़ पर एहाता नहीं कर सकते, मगर जितनी वह चाहे और उसकी कुर्सी आसमानों और ज़मीन पर हावी है और उनकी हिफ़ाज़त उसको थकाती नहीं और वह आलीशान, अज़मत वाला है।
दुआ

अल्लाहुम-म इन्नी ज़लम्तु नफ़्सी जुल्मन कसीरंव्-वला यरिफ़रज़्जुनू-ब इल्ला अन्-त फ़रिफ़र ली मरिफ़-र-तम् मिन अिन्दि-क वरहम्नी इन्न-क अन्तल् ग़रुर्रहीम0
तर्जुमा: ऐ अल्लाह! बेशक जुल्म किया मैंने अपने ऊपर जुल्म बहुत और नहीं बख्शता है गुनाहों को मगर तू ही, पस बख्श दे मेरे लिए बख्शिश अपने पास से और रहम कर मेरे ऊपर। बेशक तू ही है बहुत बख्श देने वाला, बहुत मेहरबान है।
यह सामग्री “नमाज़ का तरीक़ा” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप और आईओएस(आईफोन/आईपैड) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।