109 सूरह काफिरून हिन्दी में 27 February 202328 October 2022 by jabir ali Table of Contents 109 सूरह काफिरून | Surah Al-Kafirunसूरह काफिरून हिन्दी में | Surah Al-Kafirun in Hindiसूरह काफिरून वीडियो | Surah Al-Kafirun Videoसूरह काफिरून तर्जुमा उर्दू मेंSurah Al-Kafirun in ArabicSurah Al-Kafirun in Hijje 109 सूरह काफिरून | Surah Al-Kafirun यह सूरह मक्की है, इस में 6 आयतें हैं। इस की प्रथम आयत में काफ़िरून शब्द आने के कारण इस का यह नाम है।हदीस में है कि नबी सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम ने तवाफ की दो रकात में यह सूरह और सूरह इख्लास पढ़ी थी। (सहीह मुस्लिम)यह सूरह पारा नंबर 30 मे है। सूरह काफिरून हिन्दी में | Surah Al-Kafirun in Hindi बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीमशुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है। कुल या अय्युहल काफिरून(हे नबी!) कह दोः हे इनकार करने वालो! ला अ’अबुदु मा तअ’बुदूनमैं उन (मूर्तियों) को नहीं पूजता, जिन्हें तुम पूजते हो। वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुदऔर न तुम उसे पूजते हो, जिसे मैं पूजता हूँ। वला अना आबिदुम मा अबद्तुमऔर न मैं उसे पूजूँगा, जिसे तुम पूजते हो। वला अन्तुम आबिदूना मा अअ’बुदऔर न तुम उसे पूजोगे, जिसे मैं पूजता हूँ। लकुम दीनुकुम वलिय दीनतुम्हारे लिए तम्हारा धर्म तथा मेरे लिए मेरा धर्म! <<पिछली सूरह अगली सूरह>> सूरह काफिरून वीडियो | Surah Al-Kafirun Video सूरह काफिरून तर्जुमा उर्दू में Surah Al-Kafirun in Arabic Surah Al-Kafirun in Hijje <<पिछली सूरह अगली सूरह>> Post Views: 356 Share this: