हजरत बिलाल (रजि.) इब्ने रबाह
अपने इस्लाम विश्वास को घोषित करने के बाद बिलाल (रजि.) को मार पड़ी। गुलाम बिलाल (रजि.) के मालिक उमय्या इब्न खलफ को जब पता चला तो वह बिलाल (रजि.) को प्रताड़ित करने लगा। अबू जहल के कहने पर उमय्या ने बिलाल (रजि.) को मजबूर किया और बच्चों के साथ उसका मजाक उड़ाते हुए मक्का के आसपास घसीटा।