
तर्जुमा: शुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
ऐ रसूल जब ख़ुदा की मदद आ पहुचेंगी
और फतेह (मक्का) हो जाएगी और तुम लोगों को देखोगे कि गोल के गोल ख़ुदा के दीन में दाखिल हो रहे हैं
तो तुम अपने परवरदिगार की तारीफ़ के साथ तसबीह करना और उसी से मग़फेरत की दुआ माँगना वह बेशक बड़ा माफ़ करने वाला है
8. सूरह अल क़द्र

तर्जुमा: शुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
हमने (इस कुरान) को शबे क़द्र में नाजिल (करना शुरू) किया।
और तुमको क्या मालूम शबे क़द्र क्या है।
शबे क़द्र (मरतबा और अमल में) हज़ार महीनो से बेहतर है।
इस (रात) में फ़रिश्ते और जिबरील (साल भर की) हर बात का हुक्म लेकर अपने परवरदिगार के हुक्म से नाजिल होते हैं।
ये रात सुबह के तुलूअ होने तक (अज़सरतापा) सलामती है।
9. सूरह लहब (तब्बत यदा)

तर्जुमा: शुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
अबू लहब के दोनों हाथ टूट जाएँ और वो हलाक हो जाये
न तो उसका माल उसके काम आया न तो उसकी कमाई
अब वो भड़कती आग में दाखिल होगा
और उसकी बीवी भी, जो सर पर लकड़ियाँ लाद कर लाती है
उसके गले में एक खूब बटी हुई रस्सी होगी
10. सूरह अस्र (वल अम्रि)

तर्जुमा: शुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
नमाज़े अस्र की क़सम
कि इंसान बड़े घाटे में है
सिवाए उन लोगों के जो ईमान लाये नेक अमल करते रहें, एक दुसरे को हक़ (पर क़ायम रहने) की और सब्र करने की ताकीद करते रहें
11. सूरह फ़ील (अलम तरा कैफ़)

तर्जुमा: शुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
1. क्या तुमने देखा नहीं कि तुम्हारे रब ने हाथीवालों के साथ कैसा बरताव किया?
2. क्या अल्लाह ने उन की चाल को नाकाम नहीं कर दिया?
3. और उन पर परिंदों के झुण्ड के झुण्ड भेज दिए।
4. जो उन पर कंकरीले पत्थर फेंक रहे थे।
5. तो उन्हें ऐसा कर दिया, जैसे खाने का भूसा।
12. सूरह कुरैश

तर्जुमा: शुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
चूंकि कुरैश को जाड़े और गर्मी के सफ़र से मानूस कर दिया है
तो उनको मानूस कर देने की वजह से
तो इस लिए उन को चाहिए कि इस घर (काबा) के मालिक की इबादत करें
जिस ने उन को भूक में खाना दिया और खौफ़ से अमन अता फ़रमाया
यह सामग्री “नमाज़ का तरीक़ा” ऐप से ली गई है। आप यह एंड्रॉइड ऐप और आईओएस(आईफोन/आईपैड) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे अन्य इस्लामिक एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप देखें।
