96 सूरह अल-अलक हिन्दी में 29 March 202331 October 2022 by jabir ali Table of Contents 96 सूरह अल-अलक | Surah Al Alaqसूरह अल-अलक हिन्दी में | Surah Al Alaq in HindiSurah Al-Alaq VideoSurah Al-Alaq in ArabicSurah Al-Alaq with Urdu Tarjuma 96 सूरह अल-अलक | Surah Al Alaq सूरा अल-अलक़ इस्लाम के पवित्र ग्रन्थ कुरआन का 96 वां सूरा है। इसमें 19 आयतें हैं। यह सूरह पारा नंबर 30 मे है। सूरह अल-अलक हिन्दी में | Surah Al Alaq in Hindi बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है। इक़रअ बिस्मि रब्बिकल लज़ी खलकअपने परवरदिगार के नाम से पढ़िए जिस ने (सब कुछ) पैदा किया है।खलाक़ल इंसाना मिन अलक़उस ने इंसान को ख़ून के एक लोथड़े से पैदा किया है।इक़रअ व रब्बुकल अकरमपढ़िए, और आपका रब बड़ा ही उदार है।अल्लज़ी अल्लमा बिल क़लमजिस ने क़लम के ज़रिये शिक्षा दी।अल्लमल इंसान मालम यअ’लमइन्सान को वो सिखाया जो वो नहीं जानता था।कल्ला इन्नल इंसाना लयत्गासचमुच बेशक (काफिर) आदमी (आदमियत की) हद से निकल जाता है।अर रआहुस तग्नाइसलिए कि उसने अपने आप को बेनियाज़ समझ लिया है।इन्ना इला रब्बिकर रुज आयक़ीनन सब को आप के परवरदिगार की तरफ ही लौट कर जाना है।अरा अय्तल लज़ी यन्हाआप ने उस को देखा जो रोकता है।अब्दन इज़ा सल्लाएक बन्दे को जब वो नमाज़ पढ़ता है।अरा अयता इन काना अलल हुदाभला बताइए अगर वो हिदायत पर होता।अव अमरा बित तक्वाया अल्लाह से डरने का आदेश देता हो?अरा ऐता इन कज्ज़बा व तवल्लाभला बताइए अगर उसने झुटलाया और मुंह मोड़ा।अलम यअलम बिअन्नल लाहा यराक्या उस ने नहीं जाना कि अल्लाह उस को देख रहा है।कल्ला लइल लम यन्तहि लनस फ़अम बिन नासियहनिश्चय यदि वह नहीं रुकता, तो हम उसे माथे के बल घसेटेंगे।नासियतिन काज़िबतिन खातिअहवो पेशानी जो झूटी है गुनाहगार है।फ़ल यद्उ नादियहवो अपने हम नशीनों को भी बुला ले।सनद उज़ ज़बानियहहम दोज़ख़ के फरिश्तों को बुला लेंगे।कल्ला ला तुतिअहु वस्जुद वकतरिबउस की बातों में मत आइये। और सजदे किये जाइए और करीब होते जाइए। <<पिछली सूरह सूची.. अगली सूरह>> Surah Al-Alaq Video Surah Al-Alaq in Arabic Surah Al-Alaq with Urdu Tarjuma <<पिछली सूरह अगली सूरह>> Post Views: 571 Share this: