Information related to the first Caliph Hazrat Abu Bakr Siddiq (Raziallahu Anhu)
सवाल– इस्लाम लाने के बाद हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) का क्या नाम रखा गया?
उत्तर- ‘अब्दुल्लाह’।
सवाल– हज़रत अबूबक्र सिद्दीक़ (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) कब और कहाँ पैदा हुए?
उत्तर- पांच सौ तिहत्तर ईस्वी को मक्का शरीफ़ में।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की कुन्नियत क्या थी?
उत्तर- हज़रत अबूबक्र कुन्नियत थी, और सिद्दीक लकब था।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) का इस्लाम लाने से पहले क्या नाम था?
उत्तर- अब्दुल कअबा।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के वालिद का नाम और कुन्नियत क्या थी?
उत्तर- हज़रत अबूबक्र के वालिद का नाम उस्मान बिन आमिर, कुन्नियत अबू कुहाफ थी।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के दादा का क्या नाम था?
उत्तर- ‘आमिर बिन अम्र’।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की माँ का क्या नाम था?
उत्तर- ‘हज़रत सल्मा (रज़ियल्लाहु अन्हा) ‘।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के नाना का क्या नाम था?
उत्तर- ‘सख़र बिन अम्र’।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की कुल कितनी बीवियाँ थीं?
उत्तर- चार बीवियाँ थीं।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के कितने बेटे थे?
उत्तर- तीन बेटे थे।
१- अब्दुल्लाह (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु)।
२- अब्दुर्रहमान (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु)।
३- मुहम्मद (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु)।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के कितनी बेटियाँ थीं?
उत्तर- तीन बेटियाँ थीं।
१- हज़रत आइशा (रज़ियल्लाहु ‘अन्हा)।
२- हज़रत आस्माँ (रज़ियल्लाहु ‘अन्हा)।
३- उम्मे कुल्सूम (रज़ियल्लाहु ‘अन्हा)।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) के ख़लीफा बनाने का जलसा कहाँ किया गया?
उत्तर- ‘सक़ीफ़ बनी सअद’ में।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) से सबसे पहले बैअत किसने की?
उत्तर- हज़रत उमर फारूक (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) कब ख़लीफा बने?
उत्तर- बारह रबी उल अव्वल, ग्यारह हिजरी, यानी सात जून छह सौ बत्तीस ईस्वी में।
सवाल– फ़तेह मक्का के बाद हुजूर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के हुक्म से हज़रत बिलाल (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने किस जगह खड़े हो कर आज़ान दी?
उत्तर- खान-ए-काबा की छत पर।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की खिलाफत कितने दिन रही?
उत्तर- सवा दो साल, ‘दो साल तीन माह, गयारह दिन’।
सवाल– कुरान पाक को किस ख़लीफा ने चमड़े पर लिखवाया?
उत्तर- ‘हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु)’ ने।
सवाल– वह कौन से सहाबी है जिन्होंने हुजूर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की मौजूदगी में इमामत की?
उत्तर- हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने हुजूर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के आख़िरी मर्ज़ में आप (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की इजाज़त से इमामत की।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने अपने इन्तिकाल के समय आखिरी बात क्या कही थी?
उत्तर- आप ने दुआ की, कि ‘ऐ मेरे परवरदिगार मुझे मुसलमान की हालत में मौत दे और मरने के बाद सालेहीन के पास जगह दें’।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने किस को खरीद कर आज़ाद कर दिया था?
उत्तर- हज़रत बिलाल (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) को।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने ख़लीफा बनते ही सबसे पहले कौन सा काम किया?
उत्तर- बैतुल माल कायम किया, और नुबूवत का दावा करने वालों को ख़त्म किया।
सवाल– मस्जिदे नबवी के लिये किस ने जगह ख़रीदी?
उत्तर- हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) का मर्जुल वफात कैसे शुरू हुआ ?
उत्तर- तेज़ बुखार के साथ, सात जुमादस्सानिया तिरसठ हिजरी यानी सात अगस्त छह सौ चौतीस ईस्वी को।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने इमामत के लिए किस से कहा?
उत्तर- ‘हज़रत उमर (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु)’ को।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने किस को ख़लीफा बनाया?
उत्तर- हज़रत उमर (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) को।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) का कब इन्तिकाल हुआ?
उत्तर- बाईस जुमादस्सानिया तेरह हिजरी में, यानी तेईस अगस्त छह सौ चौतीस ईस्वी में।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की कितनी उम्र हुई?
उत्तर- तिरसठ साल की।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) की नमाज़े जनाजा किसने पढ़ाई?
उत्तर- हज़रत उमर (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) ने।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) को कब्र में किसने उतारा?
उत्तर- हज़रत उमर, हज़रत उस्मान, हज़रत तल्हा, और हज़रत अबदुल्लाह बिन अबी बक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) नें।
सवाल– हज़रत अबूबक्र (रज़ियल्लाहु ‘अन्हु) को कहाँ दफन किया गया?
उत्तर- हुजूर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के हुजरे में दायीं ओर।