सूरह अत-तीन हिंदी में 6 January 202331 December 2022 by jabir ali Table of Contents सूरह अत-तीनसूरह अत-तीन हिंदी मेंसूरह अत-तीन वीडियोसूरह अत-तीन का तर्जुमा हिंदी मेंसूरह अत-तीन का तर्जुमा वीडियोSurah At Tin in Arabic Images सूरह अत-तीन सूरह तीन, कुरान के 30वें पारा में मौजूद 95वीं सूरह है। इस सूरह मे कुल 8 आयतें है। सूरह अत-तीन हिंदी में बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीमवत तीनि वज़ ज़ैतूनवतूरि सीनीनव हाज़ल बलादिल अमीनलक़द खलक नल इन्साना फ़ी अहसनि तक़वीमसुम्मा रदद नाहू अस्फला साफिलीनइल्लल लज़ीना आमनू व अमिलुस सालिहाति फ़लहुम अजरुन गैरु ममनूनफ़मा युकज्ज़िबुका बअ’दू बिददीनअलैसल लाहू बि अह्कमिल हाकिमीन सूरह अत-तीन वीडियो सूरह अत-तीन का तर्जुमा हिंदी में बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीमशुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा महेरबान, रहम बाला है।वत तीनि वज़ ज़ैतूनक़सम है इन्जीर और ज़ैतून की।वतूरि सीनीनऔर सहराए सीना के पहाड़ तूर की।व हाज़ल बलादिल अमीनऔर इस अम्नो अमान वाले शहर की।लक़द खलक नल इन्साना फ़ी अहसनि तक़वीमहम ने इंसान को बेहतरीन सांचे में ढाल कर पैदा किया है।सुम्मा रदद नाहू अस्फला साफिलीनफिर हम उसको पस्त से पस्त तर कर देते हैं।इल्लल लज़ीना आमनू व अमिलुस सालिहाति फ़लहुम अजरुन गैरु ममनूनहाँ जो लोग ईमान लाये और नेक अमल किये तो उनको ऐसा अज्र मिलेगा जो कभी ख़त्म नहीं होगा।फ़मा युकज्ज़िबुका बअ’दू बिददीनफिर ए इंसान वो क्या चीज़ है जो तुझे जज़ा व सज़ा को झुटलाने पर आमादा कर रही है।अलैसल लाहू बि अह्कमिल हाकिमीनक्या अल्लाह सब हाकिमों से बड़े हाकिम नहीं हैं। सूरह अत-तीन का तर्जुमा वीडियो Surah At Tin in Arabic Images Post Views: 110 Share this: