95 सूरह अत-तीन हिंदी में 8 April 202331 December 2022 by jabir ali Table of Contents Toggle 95 सूरह अत-तीन | Surah At-Tinसूरह अत-तीन हिंदी में | Surah At-Tin in Hindiसूरह अत-तीन वीडियोSurah At Tin in Arabic Imagesसूरह अत-तीन का तर्जुमा वीडियो 95 सूरह अत-तीन | Surah At-Tin सूरह तीन, कुरान के 30वें पारा में मौजूद 95वीं सूरह है। इस सूरह मे कुल 8 आयतें हैं। सूरह का नाम पहले ही शब्द “अत्-तीन” (इंजीर) से लिया गया है। सूरह अत-तीन हिंदी में | Surah At-Tin in Hindi बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है। वत तीनि वज़ ज़ैतूनक़सम है इन्जीर और ज़ैतून की।वतूरि सीनीनऔर सहराए सीना के पहाड़ तूर की।व हाज़ल बलादिल अमीनऔर इस अमन वाले शहर (मक्का) की।लक़द खलक नल इन्साना फ़ी अहसनि तक़वीमनिस्संदेह हमने मनुष्य को सर्वोत्तम संरचना के साथ पैदा किया।सुम्मा रदद नाहू अस्फला साफिलीनफिर हमने उसे (बूढ़ा करके रफ़्ता रफ़्ता) पस्त से पस्त हालत की तरफ फेर दिया।इल्लल लज़ीना आमनू व अमिलुस सालिहाति फ़लहुम अजरुन गैरु ममनूनहाँ जो लोग ईमान लाये और नेक अमल किये तो उनको ऐसा बदला मिलेगा जो कभी ख़त्म नहीं होगा।फ़मा युकज्ज़िबुका बअ’दू बिददीनफिर ए इंसान वो क्या चीज़ है जो तुझे प्रतिफल (बदले) के दिन को झुटलाने पर आमादा कर रही है।अलैसल लाहू बि अह्कमिल हाकिमीनक्या अल्लाह सब हाकिमों से बड़े हाकिम नहीं हैं। <<पिछली सूरह सूची.. अगली सूरह>> सूरह अत-तीन वीडियो Surah At Tin in Arabic Images सूरह अत-तीन का तर्जुमा वीडियो <<पिछली सूरह अगली सूरह>> Post Views: 1,064 Share this: