82 सूरह इन्फितार हिंदी में

इन्फ़ितार का मतलब “फट जाना” होता है। यह सूरह कुरान के 30वें पारा में 82वीं सूरह है। इसमे कुल 19 आयतें और 1 रुकू हैं। यह मक्की सूरह है। सूरह का नाम पहली आयत के शब्द “इन फ़तरत” से उद्धृत है।

सूरह अल इन्फितार हिंदी में | Surah Al-Infitar in Hindi

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
  1. इज़स्समा उन् फ़ तरत्
    जब आसमान फट जाएगा।
  2. व इज़ल कवाकिबुन् त सरत्
    और जब तारे बिखर जाएंगे।
  3. व इजल् बिहारु फुज्जिरत्
    और जब सागर उबल पड़ेंगे।
  4. व इज़ल कुबूर बुअ्सिरत्
    और जब कब्रें उखाड़ दी जाएँगी।
  5. अलिमत् नफ़्सुम् मा कद्द मत् व अख़्ख रत्
    हर शख्स जान लेगा कि उसने क्‍या आगे भेजा और क्या पीछे छोड़ा।
  6. या अय्युहल् इन्सानु मा ग़र् र क बिरब्बिकल् करीम
    ऐ इंसान तुझे किस चीज़ ने अपने परवरदिगार की तरफ़ से धोखे में डाल रखा है।
  7. अल्लज़ी ख़ लक़ क फ़ सव्वा क फ़अदलक्
    जिसने तेरा प्रारूप बनाया, फिर नख-शिख से तुझे दुरुस्त किया और तुझे संतुलन प्रदान किया।
  8. फ़ी अय्यि सूरतिम् मा शा अ रक्कबक्
    जिस सूरत में चाहा उसने तुझे जोड़कर तैयार किया।
  9. कल्ला बल तुकज़्ज़िबू न बिद्दीनि
    कुछ नहीं, बल्कि तुम इंसाफ़ के दिन को झुठलाते हो।
  10. व इन् न अ़लैकुम् लहाफिज़ीन
    हालांकि तुम पर निगरानी करनेवाले मुक़र्रर हैं।
  11. किरामन् कातिबीन
    बुज़ुर्ग लोग (फ़रिश्ते सब बातों को) लिखने वाले (केरामन क़ातेबीन)।
  12. यल्लमू न मा तफ़अ़लून
    वे जानते हैं जो कुछ तुम करते हो।
  13. इन्नल् अब्रा र लफ़ी नअ़ीम
    निःसंदेह, सदाचारी सुखों में होंगे।
  14. व इन्नल् फुज्जा र लफ़ी जहीम
    और बेशक गुनाहगार दोजख़ में।
  15. यस्लौनहा यौमद्दीन
    प्रतिकार (इंसाफ़) के दिन उसमें झोंक दिये जायेंगे।
  16. व मा हुम् अ़न्हा बिग़ाइबीन
    वे उससे ओझल होने वाले नहीं।
  17. व मा अद्रा क मा यौमुद्दीन
    और तुम्हें क्या ख़बर कि इंसाफ़ का दिन क्या है।
  18. सुम्म मा अदरा क मा यौमुद्दीन
    फिर तुम्हें क्या ख़बर कि इंसाफ़ का दिन क्या है।
  19. यौ म ला तम्लिकु नफ़्सुल लिनफ़्सिन् शैआ, वल्अमरु यौमइज़िल लिल्लाह
    उस दिन कोई जान किसी दूसरी जान के लिए कुछ न कर सकेगी और उस दिन हुक्म सिर्फ अल्लाह ही का होगा।

सूरह इन्फितार वीडियो

Surah Al-Infitar in Arabic

para30_16 1
para30_18

सूरह इन्फितार का उर्दू तर्जुमा वीडियो

Share this:

Leave a Comment

error: Content is protected !!