Table of Contents
Toggle85 सूरह बुरूज | Surah Al-Buruj
अल-बुरूज का मतलब “तारा” है। सूरह अल-बुरूज कुरान करीम के 30वें पारा में 85वीं सूरह है। यह मक्की सूरह है। इस सूरत मे कुल 22 आयतें हैं।
सूरह बुरूज हिंदी में | Surah Al-Buruj in Hindi
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहिम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
- वस समाइ ज़ातिल बुरूज
बुर्जों वाले आसमान की क़सम। - वल यौमिल मौऊद
और उस दिन की, जिस दिन का वादा किया गया है। - वशा हिदिव व मशहूद
और गवाह की और जिसकी गवाही दे जाएगी। - क़ुतिला अस हाबुल उख्दूद
कि अल्लाह की मार हो उन खंदक खोदने वालों पर(तीसरी शपथ इस पर है कि जैसे इन अत्याचारियों ने विवश आस्तिकों के जलने का दृश्य देखा, इसी प्रकार प्रलय के दिन पूरी मानव जाति देखेगी कि उन की क्या दुर्गत है।)। - अन्नारि ज़ातिल वक़ूद
उस आग वालों पर जो ईंधन से भरी हुई थी। - इज़ हुम अलैहा क़ुऊद
जब वो उस के पास बैठे हुए थे। - वहुम अला मा यफ़ अलूना बिल मुअ’मिनीना शुहूद
और जो कुछ वो मुसलमानों के साथ कर रहे थे, वो उस को देख भी रहे थे। - वमा नक़मू मिन्हुम इल्ला अय युअ’मिनू बिल लाहिल अज़ीज़िल हमीद
वो मुसलमानों को किसी और बात की नहीं, सिर्फ़ इस बात की सज़ा दे रहे थे कि वो उस अल्लाह पर ईमान रखते थे जो ज़बरदस्त और बड़ी ख़ूबियों वाले हैं। - अल्लज़ी लहू मुल्कुस सामावति वल अर्द, वल लाहु अला कुल्लि शैइन शहीद
जिस के क़ब्ज़े में सारे आसमान और ज़मीन की सल्तनत है और अल्लाह हर चीज़ को देख रहा है। - इन्नल लज़ीना फ़-तनुल मुअ’मिनीन वल मुअ’मिनाति सुम्म लम यतूबू फ़ लहुम अज़ाबू जहान्नमा व लहुम अजाबुल हरीक़
इस में कोई शक नहीं कि जिन लोगों ने मुसलमान मर्दों और औरतों को तकलीफ़ें दीं फिर तौबा नहीं की, तो उन लोगों के लिए जहन्नम का अज़ाब और जलने की सज़ा है। - इन्नल लज़ीना आमनू व अमिलुस सलिहाति लहुम जन्नातुन तजरी मिन तहतिहल अन्हार, ज़ालिकल फौज़ुल कबीर
यक़ीनन जो लोग ईमान लाये और उन्होंने नेक अमल किये, उन के लिए (जन्नत में ) ऐसे बाग़ हैं जिन के नीचे नहरें जारी होंगी, यही है बड़ी कामयाबी। - इन्ना बत्शा रब्बिका ल-शदीद
हक़ीक़त ये है कि तुम्हारे पालनहार की पकड़ बहुत सख्त है। - इन्नहू हुवा युब्दिउ व युईद
वही पहली मर्तबा पैदा करता है और वही दोबारा पैदा करेगा। - व हुवल ग़फूरुल वदूद
और वो अति क्षमा करने वाला बहुत प्रेम करने वाला है। - जुल अरशिल मजीद
अर्श का मालिक है बड़ा गौरवशाली है। - फ़अ आलुल लिमा युरीद
जो कुछ इरादा करता है कर गुज़रता है। - हल अताका हदीसुल जुनूद
क्या तुम्हारे पास उन लश्करों की ख़बर पहुंची है। - फ़िरऔना व समूद
फ़िरऔन और समूद के ( लश्करों ) की? - बलिल लज़ीना कफ़रू फ़ी तकज़ीब
इसके बावुजूद काफ़िर लोग हक़ को झुठलाने में लगे हुए हैं। - वल लाहु मिव वराइहिम मुहीत
जबकि अल्लाह ने उनको घेरे में लिया हुआ है। - बल हुवा क़ुरआनुम मजीद
(उनके झुटलाने से क़ुरान पर कोई असर नहीं पड़ता) बल्कि ये बड़ी गौरव वाला क़ुरान है। - फ़ी लौहिम महफूज़
जो लेखपत्र(लौहे महफूज़) में दर्ज(सुरक्षित) है।
सूरह बुरूज वीडियो | Surah Al-Buruj Video
Surah Al-Buruj in Arabic
सूरह बुरूज उर्दू तर्जुमा वीडियो में
Post Views: 1,238