सूरह तारिक़ हिंदी में
अऊजुबिल्लाहिमिनशशैतानिररजीम
बिस्मिल्लाहिररहमानिररहीम
- वस समाइ वत तारिक
- वमा अद राका मत तारिक
- अन नज्मुस साक़िब
- इन कुल्लु नफ्सिल लम्मा अलैहा हाफ़िज़
- फ़ल यनज़ुरिल इंसानु मिम्म खुलिक़
- खुलिक़ा मिम माइन दाफ़िक़
- यख़रुजू मिम बैनिस सुल्बि वत तरा..इब
- इन्नहू अला रजइही लक़ादिर
- यौमा तुब्लस सराइर
- फ़मा लहू मिन क़ुव्वतिव वला नासिर
- वस समाइ जातिर रजइ
- वल अरदि जातिस सदअ
- इन्नहू लक़ौलुन फ़स्ल
- वमा हुवा बिल हज्ल
- इन्नहुम यकीदूना कैदा
- व अकीदु कैदा
- फ़मह हिलिल काफ़िरीना अमहिल हुम रुवैदा
सूरह तारिक़ वीडियो
सूरह तारिक़ तर्जुमा हिंदी में
बिस्मिल्लाहिररहमानिररहीम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा महेरबान निहायत रहम वाला है।
- वस समाइ वत तारिक
क़सम है रात की और रात को आने वाले की - वमा अद राका मत तारिक
और क्या तुम्हें मालूम है कि वो रात को आने वाला कौन है - अन नज्मुस साक़िब
वो चमकदार सितारा है - इन कुल्लु नफ्सिल लम्मा अलैहा हाफ़िज़
कोई जान ऐसी नहीं है जिसकी निगरानी करने वाला कोई मौजूद न हो - फ़ल यनज़ुरिल इंसानु मिम्म खुलिक़
अब इन्सान को ये देखना चाहिए कि उसे किस चीज़ से पैदा किया गया है - खुलिक़ा मिम माइन दाफ़िक़
उसको एक उछलते हुए पानी से पैदा किया गया है - यख़रुजू मिम बैनिस सुल्बि वत तरा..इब
जो पीठ और सीने की हड्डी के बीच से निकलता है - इन्नहू अला रजइही लक़ादिर
यक़ीनन अल्लाह उसको दोबारा पैदा करने पर क़ादिर है ( यानि क़ुदरत रखने वाले हैं ) - यौमा तुब्लस सराइर
जिस दिन पोशीदा बातों की भी जांच होगी - फ़मा लहू मिन क़ुव्वतिव वला नासिर
तो उस दिन न तो इन्सान का ख़ुद कोई जोर होगा और न उसका कोई मददगार होगा - वस समाइ जातिर रजइ
और क़सम है आसमान की जिस से बारिश होती है - वल अरदि जातिस सदअ
और ज़मीन की जो फट जाती है - इन्नहू लक़ौलुन फ़स्ल
यक़ीनन ये (कुरान) एक जाचा तुला कलाम है - वमा हुवा बिल हज्ल
कोई हंसी मज़ाक़ की बात नहीं है - इन्नहुम यकीदूना कैदा
बेशक ये (काफ़िर) चालें चल रहे हैं - व अकीदु कैदा
और मैं भी एक तदबीर कर रहा हूँ - फ़मह हिलिल काफ़िरीना अमहिल हुम रुवैदा
इसलिए (ए पैग़म्बर) उन काफ़िरों को ढील दे दो, उन्हें थोड़े दिनों अपने हाल पर छोड़ दो
सूरह तारिक़ उर्दू तर्जुमा वीडियो
Surah At-Taariq in Arabic


Post Views:
103