94 सूरह अल-इन्शिराह हिंदी में​

सूरह अल-इन्शीरह का मतलब “सुकून या आराम” होता है। यह सूरह पारा नंबर 30 मे है। क़ुरान मे इसका सूरह नंबर 94 है। इस मे कुल आयतें 8 हैं। यह सूरह मक्का मे नाज़िल हुई।

सूरह अल-इन्शिराह हिंदी में | Surah Ash-Sharh in Hindi

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहिम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
  1. अलम नशरह लका सदरक।
    (ऐ रसूल) क्या हमने तुम्हारा सीना इल्म से फैला नहीं दिया (जरूर किया)।
  2. व व ज़ा अना अनका विजरक
    और तुम पर से वह बोझ उतार दिया।
  3. अल लज़ी अन कजा जहरक्
    जिसने तुम्हारी कमर तोड़ रखी थी।
  4. व रा फ अना लका जिकरक्
    और तुम्हारी चर्चा भी ऊँचा कर दिया।
  5. फ इन्ना मा अल उसरि उसरा
    अतः निश्चय ही कठिनाई के साथ आसानी भी है।
  6. इन्ना मा अल उसरि उसरा
    यक़ीनन कठिनाई के साथ आसानी है।
  7. फ इज़ा फर्गता फअंसब्
    अतः, जब अवसर मिले, जो आराधना में प्रयास करो।
  8. व इल्या रब्बका फर्ग
    और फिर अपने परवरदिगार की ओर ध्यानमग्न हो जाओ।

सूरह अल-इन्शिराह वीडियो

Surah Al-Insyirah in Arabic

para30_44 1
para30_45

सूरह अल-इन्शिराह तर्जुमा वीडियो

Share this:

Leave a Comment

error: Content is protected !!