Table of Contents
Toggleसूरह अस साफ़्फ़ात हिंदी में | Surat As-Saffaat in Hindi
- अल्ला-ह रब्बकुम् व रब्-ब आबा-इकुमुल् अव्वलीन
और (जो) तुम्हारा परवरदिगार और तुम्हारे अगले बाप दादाओं का (भी) परवरदिगार है। - फ़-कज़्ज़बूहु फ़-इन्नहुम् ल-मुह्ज़रून
तो उसे लोगों ने झुठला दिया तो ये लोग यक़ीनन (जहन्नुम) में गिरफ्तार किए जाएँगे। - इल्ला अिबादल्लाहिल्- मुख़्लसीन
मगर अल्लाह के निरे खरे बन्दे महफूज़ रहेंगे। - व तरक्ना अ़लैहि फ़िल्- आख़िरीन
और हमने उनका जि़क्र ख़ैर बाद को आने वालों में बाक़ी रखा। - सलामुन् अ़ला इल्यासीन
कि (हर तरफ से) आले यासीन पर सलाम (ही सलाम) है। - इन्ना कज़ालि-क नज्ज़िल् मुह्सिनीन
हम यक़ीनन नेकी करने वालों को ऐसा ही बदला दिया करते हैं। - इन्नहू मिन् अिबादिनल्-मुअ्मिनीन
बेशक वह हमारे (ख़ालिस) ईमानदार बन्दों में थे। - व इन्-न लूतल्-लमिनल्- मुर्सलीन
और इसमें भी शक नहीं कि लूत यक़ीनी पैग़म्बरों में से थे। - इज़् नज्जैनाहु व अह्लहू अज्मईन
जब हमने उनको और उनके लड़के वालों सब को नजात दी। - इल्ला अ़जूज़न् फ़िल्-ग़ाबिरीन
मगर एक (उनकी) बूढ़ी बीबी जो पीछे रह जाने वालों ही में थीं। - सुम्-म दम्मर्नलू-आख़रीन
फिर हमने बाक़ी लोगों को तबाह व बर्बाद कर दिया। - व इन्नकुम् ल-तमुर्रु-न अ़लैहिम् मुस्बिहीन
और ऐ एहले मक्का तुम लोग भी उन पर से (कभी) सुबह को और (कभी) शाम को (आते जाते गुज़रते हो)। - व बिल्लैलि, अ-फ़ला तअ्क़िलून
तो क्या तुम (इतना भी) नहीं समझते। - व इन्-न यूनु-स लमिनल्- मुर्सलीन
और इसमें शक नहीं कि यूनुस (भी) पैग़म्बरों में से थे। - इज़् अ-ब-क़ इलल्-फ़ुल्किल्-मश्हून
(वह वक़्त याद करो) जब यूनुस भाग कर एक भरी हुयी कश्ती के पास पहुँचे। - फ़-सा-ह-म फ़का-न मिनल्-मुद्-हज़ीन
तो (एहले कश्ती ने) कु़रआ डाला तो (उनका ही नाम निकला) यूनुस ने ज़क उठायी (और दरिया में गिर पड़े)। - फ़ल्त-क़-महुल्-हूतु व हु-व मुलीम
तो उनको एक मछली निगल गयी और यूनुस खु़द (अपनी) मलामत कर रहे थे। - फ़-लौ ला अन्नू का-न मिनल्-मुसब्बिहीन
फिर अगर यूनुस (अल्लाह की) तसबीह (व जि़क्र) न करते। - ल-लबि-स फ़ी बत्निही इला यौमि युब्अ़सून
तो रोज़े क़यामत तक मछली के पेट में रहते। - फ़-नबज़्नाहु बिल्अ़रा-इ व हु-व सक़ीम
फिर हमने उनको (मछली के पेट से निकाल कर) एक खुले मैदान में डाल दिया। - व अम्बत्ना अ़लैहि श-ज-रतम् मिंय्यक़्तीन
और (वह थोड़ी देर में) बीमार निढाल हो गए थे और हमने उन पर साये के लिए एक कद्दू का दरख़्त उगा दिया। - व अर्सल्नाहु इला मि-अति अल्फ़िन् औ यज़ीदून
और (इसके बाद) हमने एक लाख बल्कि (एक हिसाब से) ज़्यादा आदमियों की तरफ (पैग़म्बर बना कर भेजा)। - फ़-आमनू फ़-मत्तअ्नाहुम् इला हीन
तो वह लोग (उन पर) इमान लाए फिर हमने (भी) एक ख़ास वक़्त तक उनको चैन से रखा। - फ़स्तफ़्तिहिम् अ-लिरब्बिकल्-बनातु व लहुमुल्-बनून
तो (ऐ रसूल) उन कुफ़्फ़ार से पूछो कि क्या तुम्हारे परवरदिगार के लिए बेटियाँ हैं और उनके लिए बेटे। - अम् ख़लक़्नल्-मलाइ-क-त इनासंव्-व हुम् शाहिदून
(क्या वाक़ई) हमने फरिश्तों की औरतें बनाया है और ये लोग (उस वक़्त) मौजूद थे।
Surah As-Saffaat Video
Post Views: 824