Table of Contents
Toggleहिन्दी में सूरह वाकिया | Surah Al-Waqiah in Hindi
- इल्ला कीलन सलामन सलामा
सिवाय इस बात के कि “सलाम हो, सलाम हो!” - व अस्हाबुल यामीनि, मा अस्हाबुल यमीन
और जो दायें तरफ वाले हैं, क्या खूब हैं दायें तरफ वाले। - फ़ी सिदरिम मख्ज़ूद
बिन काँटों के बेर के दरख्तों में। - व तल्हिम मन्ज़ूद
लदे हुए केले के पेड़ों में। - व ज़िल्लिम मम्दूद
और फैले हुए साये में। - वमा इम मस्कूब
और बहते हुए पानी में। - व फाकिहतिन कसीरह
और बहुत से फलों में। - ला मक़्तू अतिव वला ममनूअह
जो न ख़त्म होने को आयेंगे और न उन में कोई रोक टोक होगी। - व फुरुशिम मरफूअह
और ऊँचे बिस्तरों में। - इन्ना अनशअ नाहुन्ना इंशाआ
हम ने (उन के लिए) हूरें बनाई हैं। - फज अल्नाहुन्ना अब्कारा
तो हम ने उनको कुंवारी बनाया है। - उरुबन अतराबा
प्रेम दर्शानेवाली और समायु। - लि अस्हाबिल यमीन
ये है दायें तरफ वालों के लिए। - सुल्लतुम मिनल अव्वलीन
उनकी एक बड़ी जमात अगले लोगों में है। - वसुल्लतुम मिनल आख़िरीन
उनकी एक बड़ी जमात पिछले लोगों में है। - व अस्हाबुश शिमालि, मा अस्हाबुश शिमाल
और बाएं तरफ वाले, क्या हाल होगा बाएं तरफ वालों का। - फ़ी समूमिव व हमीम
वो होंगे झुलसा देने वाली हवा में और खौलते पानी में। - व ज़िल्लिम मिय यहमूम
और काले धुएँ की छाँव में, - ला बारिदिव वला करीम
जो न ठंडा होगा और न फायदा पहुँचाने वाला होगा। - इन्नहुम कानू क़ब्ला ज़ालिका मुतरफीन
वास्तव में, वे इससे पहले (संसार में) सम्पन्न (सुखी) थे। - व कानू युसिर्रूना अलल हिन्सिल अज़ीम
और बड़े गुनाह पर अड़े रहते थे।। - व कानू यक़ूलूना, अ इज़ा मितना व कुन्ना तुराबव व इज़ामन अ इन्ना लमब ऊसून
और कहा करते थे : जब हम मर जायेंगे और मिटटी हड्डी हो जायेंगे तो क्या हम फिर दोबारा जिंदा किये जायेंगे। - अवा आबाउनल अव्वलून
और क्या हमारे पहले बाप दादा भी। - क़ुल इन्नल अव्वलीना वल आख़िरीन
कह दीजिये कि सब अगले और पिछले लोग। - लमज मूऊना, इला मीक़ाति यौमिम मअ्लूम
एक नियत दिन पर ज़रूर इकठ्ठा किये जायेंगे।
सूरह वाकिया वीडियो | Surah Al-Waqiah Video
Post Views: 1,864