56 सूरह वाकिया​ हिन्दी में पेज 2

हिन्दी में सूरह वाकिया | Surah Al-Waqiah in Hindi

  1. इल्ला कीलन सलामन सलामा
    सिवाय इस बात के कि “सलाम हो, सलाम हो!”
  2. व अस्हाबुल यामीनि, मा अस्हाबुल यमीन
    और जो दायें तरफ वाले हैं, क्या खूब हैं दायें तरफ वाले।
  3. फ़ी सिदरिम मख्ज़ूद
    बिन काँटों के बेर के दरख्तों में।
  4. व तल्हिम मन्ज़ूद
    लदे हुए केले के पेड़ों में।
  5. व ज़िल्लिम मम्दूद
    और फैले हुए साये में।
  6. वमा इम मस्कूब
    और बहते हुए पानी में।
  7. व फाकिहतिन कसीरह
    और बहुत से फलों में।
  8. ला मक़्तू अतिव वला ममनूअह
    जो न ख़त्म होने को आयेंगे और न उन में कोई रोक टोक होगी।
  9. व फुरुशिम मरफूअह
    और ऊँचे बिस्तरों में।
  10. इन्ना अनशअ नाहुन्ना इंशाआ
    हम ने (उन के लिए) हूरें बनाई हैं।
  11. फज अल्नाहुन्ना अब्कारा
    तो हम ने उनको कुंवारी बनाया है।
  12. उरुबन अतराबा
    प्रेम दर्शानेवाली और समायु।
  13. लि अस्हाबिल यमीन
    ये है दायें तरफ वालों के लिए।
  14. सुल्लतुम मिनल अव्वलीन
    उनकी एक बड़ी जमात अगले लोगों में है।
  15. वसुल्लतुम मिनल आख़िरीन
    उनकी एक बड़ी जमात पिछले लोगों में है।
  16. व अस्हाबुश शिमालि, मा अस्हाबुश शिमाल
    और बाएं तरफ वाले, क्या हाल होगा बाएं तरफ वालों का।
  17. फ़ी समूमिव व हमीम
    वो होंगे झुलसा देने वाली हवा में और खौलते पानी में।
  18. व ज़िल्लिम मिय यहमूम
    और काले धुएँ की छाँव में,
  19. ला बारिदिव वला करीम
    जो न ठंडा होगा और न फायदा पहुँचाने वाला होगा।
  20. इन्नहुम कानू क़ब्ला ज़ालिका मुतरफीन
    वास्तव में, वे इससे पहले (संसार में) सम्पन्न (सुखी) थे।
  21. व कानू युसिर्रूना अलल हिन्सिल अज़ीम
    और बड़े गुनाह पर अड़े रहते थे।।
  22. व कानू यक़ूलूना, अ इज़ा मितना व कुन्ना तुराबव व इज़ामन अ इन्ना लमब ऊसून
    और कहा करते थे : जब हम मर जायेंगे और मिटटी हड्डी हो जायेंगे तो क्या हम फिर दोबारा जिंदा किये जायेंगे।
  23. अवा आबाउनल अव्वलून
    और क्या हमारे पहले बाप दादा भी।
  24. क़ुल इन्नल अव्वलीना वल आख़िरीन
    कह दीजिये कि सब अगले और पिछले लोग।
  25. लमज मूऊना, इला मीक़ाति यौमिम मअ्लूम
    एक नियत दिन पर ज़रूर इकठ्ठा किये जायेंगे।

सूरह वाकिया वीडियो | Surah Al-Waqiah Video

Share this:

Leave a Comment

error: Content is protected !!