Table of Contents
Toggleहिन्दी में सूरह वाकिया | Surah Al-Waqiah in Hindi
- व इन्नहू ल क़समुल लौ तअ’लमूना अज़ीम
और यक़ीनन अगर तुम जानो तो ये बहुत बड़ी क़सम है - इन्नहू लक़ुर् आनून करीम
बेशक ये बड़ा ही प्रतिष्ठित क़ुरान है - फ़ी किताबिम् मक्नून
जो एक महफ़ूज़ किताब में पहले से मौजूद है - ला यमस्सुहू इल्लल मुतह् हरून
इस को सिर्फ़ वही हाथ लगा सकता है जो खूब पाक साफ़ हो - तन्ज़ीलुम् मिर रब्बिल् आलमीन
ये तमाम आलम के परवरदिगार की तरफ़ से अवतरित किया गया है - अफा बिहाज़ल् हदीसि अन्तुम मुद् हिनून
क्या तुम इस वाणी के परवरदिगार का इनकार करते हो? - व तज अलूना रिज्क़कुम अन्नकुम तुकज़्ज़िबून
और इस के झुटलाने को ही अपना भाग बना रखा है - फलौला इज़ा बलग़तिल हुल्क़ूम
तो जब जान गले तक आ पहुँचती है - व अन्तुम ही नइज़िन तन्ज़ुरून
और तुम उस वक़्त (मरने वाले को) देख रहे होते हो - व नहनु अक़रबु इलैहि मिन्कुम वला किल्ला तुब्सिरून
और हम तुम से ज़्यादा उस से क़रीब हैं हालाँकि तुम नहीं देखते - फ़लौला इन कुन्तुम ग़ैरा मदीनीन
अगर तुम किसी और के क़ाबू में नहीं हो - तर जिऊनहा इन कुन्तुम सदिकीन
तो उस जान को वापस नहीं क्यूँ नहीं ले आते अगर तुम सच्चे हो? - फअम्मा इन कान मिनल मुक़र्रबीन
तो अगर मरने वाला खुदा के समीपवर्तियों में से है - फ़ रौहुव व रैहानुव व जन्नतु नईम
तो (उस के लिए) आराम ही आराम, ख़ुशबू ही ख़ुशबू और सुख भरी जन्नत है - व अम्मा इन कान मिन अस्हाबिल यमीन
और अगर वो दाहिनी तरफ़ वालों में से है - फ़ सलामुल लका मिन अस्हाबिल यमीन
तो उस से कहा जायेगा तेरे लिए सलामती है कि तू दायें तरफ़ वालों में से है - व अम्मा इन कान मिनल मुकज़्ज़िबीनज़ ज़ाल लीन
और अगर वो झुटलाने वाले गुमराह लोगों में से था - फ नुज़ुलुम् मिन हमीम
तो खौलते हुए पानी से मेज़बानी होगी - व तस्लियतु जहीम
और (उसे) नरक में दाख़िल होना होगा - इन्ना हाज़ा लहुवा हक़्क़ुल यक़ीन
बेशक ये निश्चय सत्य है - फ़ सब्बिह् बिस्मि रब्बिकल अज़ीम
बस आप अपने रब के नाम की पवित्रता का वर्णन किये जाइए जो बड़ी अजमतों वाला है
सूरह वाकिया वीडियो | Surah Al-Waqiah Video
Post Views: 1,800