Table of Contents
Toggleसूरह अश शुअरा हिंदी में | Surat Ash-Shuara in Hindi
- अन्तुम् व आबाउकुमुल्अक़्दमून
या तुम्हारे अगले बाप दादा (करते थे) ये सब मेरे यक़ीनी दुश्मन हैं। - फ़- इन्नहुम् अ़दुव्वुल-ली इल्ला रब्बल् आ़लमीन
मगर सारे जहाँ का पालने वाला जिसने मुझे पैदा किया (वही मेरा दोस्त है)। - अल्लज़ी ख़-ल-कनी फहु व यह्दीन
फिर वही मेरी हिदायत करता है। - वल्लज़ी हु-व युत्अिमुनी व यस्कीन
और वह शख़्स जो मुझे (खाना) खिलाता है और मुझे (पानी) पिलाता है। - व इज़ा मरिज्तु फ़हु व यश्फ़ीन
और जब बीमार पड़ता हूँ तो वही मुझे शिफ़ा इनायत फरमाता है। - वल्लज़ी युमीतुनी सुम्-म युह़्यीन
और वह वही हे जो मुझे मार डालेगा और उसके बाद (फिर) मुझे जि़न्दा करेगा। - वल्लज़ी अत्मअु अंय्यग्फि-र ली खती-अती यौमद्दीन
और वह वही है जिससे मै उम्मीद रखता हूँ कि क़यामत के दिन मेरी ख़ताओं को बख्श देगा। - रब्बि हब् ली हुक्मंव्-व अल्हिक्नी बिस्सालिहीन
परवरदिगार मुझे इल्म व फहम अता फरमा और मुझे नेकों के साथ शामिल कर। - वज्अ़ल्ली लिसा-न सिद्किन् फ़िल-आख़िरीन
और आइन्दा आने वाली नस्लों में मेरा जि़क्रे ख़ैर क़ायम रख। - वज्अ़ल्नी मिंव्व-र सति जन्नतिन्-नईम
और मुझे भी नेअमत के बाग़ (बेहेश्त) के वारिसों में से बना। - वग़्फिर् लि-अबी इन्नहू का-न मिनज़्ज़ाल्लीन
और मेरे (मुँह बोले) बाप (चचा आज़र) को बख्श दे क्योंकि वह गुमराहों में से है। - व ला तुख़्जिनी यौ-म युबअ़सून
और जिस दिन लोग क़ब्रों से उठाए जाएँगें मुझे रुसवा न करना। - यौ-म ला यन्फअु मालुंव्-व ला बनून
जिस दिन न तो माल ही कुछ काम आएगा और न लड़के बाले। - इल्ला मन् अतल्ला-ह बि-कल्बिन सलीम
मगर जो शख़्स अल्लाह के सामने (गुनाहों से) पाक दिल लिए हुए हाजि़र होगा (वह फायदे में रहेगा)। - व उज्लि – फ़तिल् – जन्नतु लिल्मुत्तक़ीन
और बेहेश्त परहेज़ गारों के क़रीब कर दी जाएगी। - व बुर्रि – ज़तिल् – जहीमु लिल्ग़ावीन
और दोज़ख़ गुमराहों के सामने ज़ाहिर कर दी जाएगी। - व की – ल लहुम् ऐ-नमा कुन्तुम् तअ्बुदून
और उन लोगों (एहले जहन्नुम) से पूछा जाएगा कि अल्लाह को छोड़कर जिनकी तुम परसतिश करते थे (आज) वह कहाँ हैं। - मिन् दूनिल्लाहि, हल् यन्सुरूनकुम् औ यन्तसिरून
क्या वह तुम्हारी कुछ मदद कर सकते हैं या वह ख़ुद अपनी आप बाहम मदद कर सकते हैं। - फ़कुब्किबू फ़ीहा हुम् वल्ग़ावून
फिर वह (माबूद) और गुमराह लोग और शैतान का लशकर। - व जुनूदु इब्ली-स अज्मअून
(ग़रज़ सबके सब) जहन्नुम में औधें मुँह ढकेल दिए जाएँगे। - कालू व हुम् फ़ीहा यख़्तसिमून
और ये लोग जहन्नुम में बाहम झगड़ा करेंगे और अपने माबूद से कहेंगे। - तल्लाहि इन् कुन्ना लफ़ी ज़लालिम् मुबीन
अल्लाह की क़सम हम लोग तो यक़ीनन सरीही गुमराही में थे। - इज् नुसव्वीकुम् बिरब्बिल् आलमीन
कि हम तुम को सारे जहाँन के पालने वाले (अल्लाह) के बराबर समझते रहे। - व मा अज़ल्लना इल्लल्-मुज्रिमून
और हमको बस (उन) गुनाहगारों ने (जो मुझसे पहले हुए) गुमराह किया। - फ़मा लना मिन् शाफिईन
तो अब तो न कोई (साहब) मेरी सिफारिश करने वाले हैं।
Surah Ash-Shuara Video
Post Views: 721