Table of Contents
Toggleसूरह अत-तूर हिंदी में | Surah At-Tur in Hindi
- क़ालू इन्ना कुन्ना क़ब्लु फ़ी अह्लिना मुश्फ़िक़ीन
वे कहेंगे, “निश्चय ही हम पहले अपने घरवालों में डरते थे। - फ़-मन्नल्लाहु अ़लैना व वक़ाना अ़ज़ाबस्-समूम अन्ततः अल्लाह ने हमपर उपकार किया और हमें गर्म वायु की यातना से बचा लिया।
- इन्ना क़ुन्ना मिन् क़ब्लु नद्-अूहु, इन्नहू हुवल् बर्रूर्-रहीम “इससे पहले हम उसे पुकारते रहे हैं। निश्चय ही वह अति परोपकारी, अत्यन्त दयावान है।”
- फ़-ज़क्किर् फ़मा अन्त बिनिअ्-मति रब्बि-क बिकाहिनिंव्व ला मजूनून अतः आप याद दिलाते रहें। क्योंकि अपने रब की अनुकम्पा से न तुम काहिन (ढोंगी भविष्यवक्ता) हो और न दीवाना।
- अम् यक़ूलू-न शाअिरुन् न-तरब्बसु बिही रैबल्-मनून क्या वे कहते हैं कि ये कवि हैं जिसके लिए हम काल-चक्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं?”
- क़ुल् त-रब्बसू फ़-इन्नी म- अ़कुम् मिनल्- मु-तरब्बिसीन कह दो, कि तुम प्रतीक्षा करते रहो मैं भी तुम्हारे साथ प्रतीक्षा करता हूँ।”
- अम् तअ्मुरुहुम् अह्लामुहुम् अम् हुम् क़ौमुन् त़ागून या उनकी समझ यही आदेश दे रही हैं, या वे हैं ही उल्लंघनकारी लोग?
- अम् यक़ूलू-न तक़व्व-लहू बल् ला युअ्मिनून क्या वे कहते हैं, “उसने उस (क़ुरान) को स्वयं ही कह लिया है?” नहीं, वास्तव में वे ईमान लाना नहीं चाहते।
- फ़ल्यअ् तू बि-हदीसिम्-मिस्लिही इन् कानू सादिक़ीन अच्छा यदि वे सच्चे हैं तो उन्हें उस(क़ुरान) जैसी कोई एक बात ले आनी चाहिए।
- अम् ख़ुलिक़ू मिन् ग़ैरि शैइन् अम् हुमुल् – ख़ालिक़ून या वे बिना किसी चीज़ के पैदा हो गए? अथवा वे स्वयं पैदा करने वाले हैं?
- अम् ख़-लक़ुस्समावाति वल्अर्-ज़ बल् ला यूक़िनून या उन्होंने ही आकाशों और धरती को पैदा किया? वास्तव में, वे विश्वास ही नहीं रखते।
- अम् अिन्दहुम् ख़ज़ा-इनु रब्बि-क अम् हुमुल्-मुसैतिरून या उनके पास तुम्हारे रब के ख़ज़ाने हैं? या वही (उसके) अधिकारी हैं?
- अम् लहुम् सुल्लमुंय्यस्तमिअू -न फ़ीहि फ़ल्यअ्ति मुस्तमिअुहुम् बिसुल्तानिम् – मुबीन या उनके पास कोई सीढ़ी है जिसपर चढ़कर वे (कान लगाकर) सुन लेते हैं? तो उनका सुनने वाला कोई खुला प्रमाण प्रस्तुत करे।
- अम् लहुल्- बनातु व लकुमुल् – बनून या उस (अल्लाह) के लिए बेटियाँ हैं और तुम्हारे अपने लिए बेटे?
- अम् तस् – अलुहुम् अज्रन् फ़हुम् मिम्-मग़्रमिम् – मुस्क़लून या तुम उनसे कोई पारिश्रमिक माँगते हो कि वे उसके बोझ से दबे जा रहे हैं?
- अम् अिन्दहुमुल् – ग़ैबु फ़हुम् यक्तुबून या उनके पास परोक्ष (स्पष्ट) है जिसे वे लिख[क़ुरान] रहे हैं?
- अम् युरीदू-न कैदन्, फ़ल्लज़ी-न क-फ़रू हुमुल् – मकीदून या वे कोई चाल चलना चाहते हैं? तो जो काफ़िर हो गये वही चाल की लपेट में आनेवाले हैं।
- अम् लहुम् इलाहुन् ग़ैरुल्लाहि, सुब्हानल्लाहि अ़म्मा युश्रिकून या अल्लाह के अतिरिक्त उनका कोई और उपास्य है? अल्लाह महान और उच्च है उससे जो वे साझी ठहराते हैं।
- व इंय्यरौ किस्फ़म् – मिनस्समा – इ साक़ितंय् – यक़ूलू सहाबुम्-मर्कूम यदि वे आकाश का कोई टुकड़ा गिरता हुआ देखें तो कहेंगे, “यह तो तह पर तह बादल है!”
- फ़-ज़र्हुम् हत्ता युलाक़ू यौ – महुमुल्लज़ी फ़ीहि युस् – अ़क़ून अतः आप छोड़ दें उन्हें, यहाँ तक कि वे अपने उस दिन का सामना करें जिसमें उनपर वज्रपात होगा;
- यौ-म ला युग़्नी अ़न्हुम् कैदुहुम् शैअंव्-व ला हुम् युन्सरून जिस दिन उनकी चाल उनके कुछ भी काम न आएगी और न उनकी सहायता की जायेगी;
- व इन्-न लिल्लज़ी – न ज़-लमू अ़ज़ाबन् दू-न ज़ालि-क व लाकिन्-न अक्स-रहुम् ला यअ्लमून और निश्चय ही जिन लोगों ने ज़ुल्म किया उनके लिए एक यातना है उससे हटकर भी, परन्तु उनमें से अधिकतर जानते नहीं।
- वस्बिर् लिहुक्मि रब्बि-क फ़-इन्न-क बि-अअ्युनिना व सब्बिह् बिहम्दि रब्बि-क ही-न तक़ूम अपने रब का फ़ैसला आने तक सहन करें, तुम तो हमारी आँखों में हो, और जब उठो तो अपने रब का गुणगान करो;
- व मिनल्लैलि फ़सब्बिह्हु व इद्बारन्-नुजूम रात्री में भी उसकी पवित्रता का वर्णन करो, और तारों के डूबने फेरने के समय (प्रातःकाल) भी।
सूरह अत-तूर | Surah At-Tur Video
Post Views: 742