Table of Contents
Toggle79 सूरह अन नाज़िआत | Surah An Naziat
नाज़िआत का मतलब “खींचनें वाले” होता है। सूरह नाज़िआत कुरान के 30वें पारा में 79वीं सूरह है। यह मक्की सूरह है। इसमें कुल 46 आयतें, कुल 2 रुकू हैं।
सूरह नाज़िआत हिंदी में | Surah An Naziat in Hindi
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
- वन्नाज़िआ़ति ग़रक़ंव्
उन (फरिश्तों) की कसम जो (कुफ्फ़ार की रूह) डूब कर सख्ती से खीच लेते हैं। - वन्नाशिताति नश्तंव्
और उनकी कसम जो (मोमिन की जान) आसानी से खोल देता हैं। - वस्साबिहाति सब्हन्
और उन की कसम जो (आसमान जमीन के दरमियान) तैरते हैं। - फ़स्साबिक़ाति सब्क़न्
फिर दौड़ कर आगे बढ़ने वालों की। - फ़ल्मुदब्बिराति अम्रा
फिर हुक्म के मुताबिक़ (दुनिया के) इंतेज़ाम करते हैं। - यौ – म तर्जुफर्राजि – फ़तु
जिस दिन ज़मीन को भूचाल आएगा। - तत्बअुहर् – रादिफ़ह्
जिसके पीछे ही और ज़लज़ला आएगा। - कुलूबुंय् – यौमइज़िंव् – वाजि – फ़तुन्
कितने ही दिल उस दिन काँप रहे होंगे, - अब्सारुहा ख़ाशिअ़ह्
उन की आँखे (आत्म निन्दा से) झुंकी हुई होंगी। - यकूलू – न अ- इन्ना ल – मरदूदू- न फिल् – हाफ़िरह्
वे कहते हैं कि क्या हम फिर पहली स्थिति में लाये जायेंगे? - अ- इज़ा कुन्ना अिजा़मन् – नखिरह्
क्या जब हम खोखली गली हुई हड्डियाँ हो चुके होंगे? - का़लू तिल् – क इज़न् कर्रतुन् ख़ासिरह
वे कहते हैं, “तब तो यह लौटना बड़े ही घाटे का होगा।” - फ़ – इन्नमा हि – य ज़ज् – रतुंव – वाहि दतुन्
वह तो बस एक ही झिड़की होगी, - फ़ – इज़ा हुम् बिस्साहिरह्
फिर वह उस वक्त एक समतल मैदान में (मौजूद होंगे)। - हल् अता – क हदीसु मूसा
(ऐ रसूल) क्या तुम्हारे पास मूसा का किस्सा भी पंहुचा है? - इज् नादाहु रब्बुहू बिल्वादिला – मुक़द्दसि तुवा
जब उस को उस के पालनहार ने तुवा के मुक़द्दस वादी में पुकारा। - इज़्हब् इला फ़िरऔ-न इन्नहू तग़ा
कि “फिरौन के पास जाओ, उसने बहुत सिर उठा रखा है। - फ़कुल हल्-ल-क इला अन् तज़क्का
और कहो, क्या तू यह चाहता है कि स्वयं को पाक-साफ़ कर ले, - व अहदि-य-क इला रब्बि-क फ़-तख़्शा
और मैं तेरे रब की ओर तेरा मार्गदर्शन करूँ कि तु (उससे) डरे? - फ-अराहुल आ-यतल्-कुब्रा
गरज़ मूसा ने उसे असा का बड़ा मोजिज़ा दिखाया। - फ़-कज़्ज़-ब व अ़सा
तो उसने झुठला दिया और न माना। - सुम्-म अदब-र यस्आ
फिर पीठ फेर कर के (हक के खिलाफ) जी तोड़ कोशिश किया। - फ़-ह-श-र ,फ़नादा
फिर (लोगों को) जमा किया और बुलंद आवाज़ से चिल्लाया, - फ़का-ल अ-न रब्बुकुमुल्-अअ्ला
फिर कहा कि मैं तुम लोंगो का सब से बड़ा रब हूँ। - फ़-अ-ख़ ज़हुल्लाहु नकालल् आखिरति वल्-ऊला
तो अल्लाह ने उस को दुनिया और परलोक की सजा में पकड़ा। - इन्-न फ़ी ज़ालि-क ल-अिब्-रतल् लिमंय्यख़्शा
बेशक उस व्यक्ति के लिए बड़ी शिक्षा है जो डरे। - अ-अन्तुम् अशद्दु ख़ल्क़न् अमिस्समा-उ बनाहा
भला तुम्हारा पैदा करना ज्यादा मुश्किल हैं या आसमान का। - र-फ़-अ़ सम्कहा फ़-सव्वाहा
उसकी ऊँचाई को ख़ूब ऊँचा करके उसे ठीक-ठाक किया; - व अगत-श लैलहा व अख्र-ज जुहाहा
और उस की रात को अन्धकारमय कर दिया और (दिन को) धूप निकाली। - वल्अर्-ज़ ब-द ज़ालि-क दहाहा
और उस के बाद जमीन को बिछाया। - अख्र-ज मिन्हा मा-अहा व मरआ़हा
उस से उस का पानी निकाला और तुम्हारे और तुम्हारे चौपायों के लिए उस का चारा। - वल्-जिबा-ल अर्साहा
और पहाड़ों को उस (धरती) में जमा दिया। - मताअ़ल्-लकुम् व लि-अन्आ़मिकुम
तुम्हारे और तुम्हारे चौपायों के लाभ के लिए। - फ़-इज़ा जा-अतित्-ताम्मतुल्-कुब्रा
तो जब प्रलय आयेगी। - यौ-म य-तज़क्करुल्-इन्सानु मा सआ़
उस दिन इन्सान अपना करतूत याद करेगा। - व बुर्रि-ज़तिल्-जहीमु लिमंय्यरा
और भड़कती आग (जहन्नम) देखने वालों के लिए खोल दी जाएगी। - फ़-अम्मा मन् तग़ा
जिस ने (दुनिया में) सर उठाया था। - व आ-सरल् हयातदुन्या
और सांसारिक जीवन को प्राथमिक्ता दी। - फ़-इन्नल्-जही-म हि-यल्-मअ्वा
तो यकीनन उस का ठिकाना जहन्नम है। - व अम्मा मन् ख़ा-फ़ मका़-म रब्बिही व नहन्-नफ्-स अ़निल्-हवा
और जो अपने पालनहार की महानता से डरा और उस ने रोका अपने दिल को बुरी इच्छा से। - फ़-इन्नल् जन्न-त हि-यल्-मअ्वा
तो यक़ीनन उस का ठिकाना जन्नत है। - यस्अलू-न-क अ़निस्सा-अ़ति अय्या-न मुरसाहा
वे आपसे प्रश्न करते हैं कि वह समय कब आयेगा? - फ़ी-म अन्-त मिन् ज़िक्राहा
तो तुम उस के ज़िक्र से फ़िक्र में हो, - इला रब्बि-क मुन्तहाहा
उसके होने के समय का ज्ञान तुम्हारे पालनहार के पास है। - इन्नमा अन्-त मुन्ज़िरु मंय्यख़्शाहा
तुम तो बस उस व्यक्ति को सावधान करनेवाले हो जो उससे डरे। - क-अन्नहुम् यौ-म यरौनहा लम् यल्बसू इल्ला अ़शिय्य तन् औ जुहाहा
जिस दिन वे उसे देखेंगे तो (ऐसा लगेगा) मानो वे (दुनिया में) बस एक शाम या उसकी सुबह ही ठहरे हैं।
सूरह नाज़िआत वीडियो | Surah An-Naziat Video
सूरह नाज़िआत का उर्दु तर्जुमा वीडियो
Surah An-Naziat in Arabic
Post Views: 1,179